आज मै आपको इस पोस्ट मे Naye chhatra I.A.S exam ki tayari kaise kare? नये छात्रI.A.S.परीक्षा की तयारी कैसे करे?Naye chhatra I.A.S exam ki tayari kaise kare? इसके बारे मे विस्तार से बतानेकी कोशिश करेंगे l यह परीक्षा पास होनेकी सपना बहुत सारे लोग देखते है, लेकिन बहुत कम लोगोंको सफलता मिलती है l
मै आज आपको Exam की तयारी कैसे करे? इस पोस्ट मे Exam देनेके पहिले हमे करना चाहिए इसके बारे मे बतानेवाला हू l अगर आप इसको लेकर सिरिअस है तो आप Exam की तयारी कैसे करे? इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा ताकी आपको समजनेमे कोई दिक्कत ना हो
हमे जिंदगी मे बहुत सारे परीक्षाए देने होते होते है, जिनमे पास होना भी बहुत जरूरी होती है l आज तो हमे यह देखनी है की student परीक्षा की तयारी कैसे करेl मुझे पत्ता है ऐसे कई है students जिन्हें यह पत्ता नही पढाई कैसे करे, भाई हम तो दिन रात पढते तो है मगर….ऐसे कई सवाल होते है, जिनके जवाब ढुंढनेकी कोशिश करते हैं l
1.Possitive रहना जरूरी हैं :-
Exam की तयारी कैसे करे? इसकी बात आती है तो सबसे पहिले possitive रहना जरूरी हैं हां भाई आपने सही पढा हैं, कोई भी काम करनेसे पहिले पहिले अपने दिल मे यह महसूस होना जरूरी हैं की, यह काम मै आसानिसे कर सकता हूँ, तभी जाकार आसानिसे कर पाओगे l सकारात्मक सोच रखनेवाले लोग हर समस्या से हल निकाल सकते l कहते हैं की, सिकंदर भी यही सकारात्मक सोच के वजह से विश्व विजेता बना था l मेरा कहनेका यह मतलब हैं की पढाई करते समय भी अपनी सोच सकारात्मक रखे l आप भी आसानिसे परीक्षा मे अच्छे अंक से सफल हो पायेंगे इसमे कोई दोहराई नही हैं
परीक्षा के समय आत्मविश्वास होना भी बहुत जरूरी है, इसके बगर तो बाकी के काम तो असफल रह जाएंगे, जो अपना आत्मविश्वास खो बैठेगा हो तो अपना जिंदगीही भूल जाएंगे, जो उसकेलिए अच्छा नही होगा l कई बच्चे अक्सर परीक्षा के नाम सुनतेही डर जाते है इसीके चलते अच्छे अंक नही ला पायेंगे l यह सारे बच्चे पढाई तो बहुत करतेही भी होंगे लेकिन आत्मविश्वास खो बैठते है तो इसलिए सारे सवाल का जवाब नही दे पाते l
इस संदर्भ मे मै उदाहरण देना चाहता हूँ,, `अपने भारत यनी गुजरात के सोरटी सोमनाथ के मंदिर के बताया जाता है. युद्ध चालू था कुछ समय के बाद अपनी भारत की सेना हाथी तरफ देखा जहाँ सेनापती बैठाविराजमान थे, लेकिन वंहा सेनापती नही थाl इसके बाद जो हुआ हो बहुतही बुरा हुआ जो नही होना था अपनी भारतकी सेना युद्ध भूमिसे दौडने लगी गझनीके इन्हें मारने लगी दोस्तो तभी के नियम के अनुसार जब तक सेनापती है तबतक लढ़ना.l मेरा कहनेका मतलब यह की भारत की सेना अपनी आत्मविश्वास खो बैठी इसीलिए भारत को हार का मुह देखना पढा (गुजरात )अगर अपनी आत्मविश्वास खो ना बैठते शायद भारत जीत जाता इसीलिये आत्मविश्वास से काम करना होगा l क्या करना है आप समज गए होंगे l
Exam की तयारी कैसे करे?
3.नोट्स लेना जरूरी :-
कोई भी काम करनेके लीए कुछ खास काम की जरुरत होती है, जिसमे नोट्स का भी नाम लिया जाता है l पढाई की मामले मे नोट्स एक बहुत जरूरी काम होते हैजैसे की ,पूरे lesson तो याद नहीं रह था उसे याद रखनेके लिए नोट्स लिखणा पढता है ताकी याद रखनेमे सुलभ हो जाए l नोट्स बगर पढाई अधुरी हैं l
पढाई निरंतर करते रहना जरूरी होती इसके बगर तो काम होनेवाला नही है. तुम एक दिन पढाई करोगे और दस दिन ‘किताब को छुओगे तो काम नही चलेगा l अगर आपके पास टाइम नही रहा तो पढाई के कम समय दो लेकिन रोज पढाई करना जरुरत होती है l रोज शुभ ह पढाई करनेसे इसका लाभ आपको थोढा ज्यादा मिलेगा नही तो कभी भी पढाई कर सकते इसमे कोई नियम नही है।
5.रुची होना जरूरी हैं :-
पढाई डर से नही किया जा सकता पढाई करनेके लिए अपने मन मे पढाई के बारे आस्था होना चाहिए l होता क्या है सभीको marks तो लानाही है लेकिन वे जबरदस्तीने पढाई करते ना की अपनी इच्छा से इस से क्या होगा पढाई तो करते है लेकिन ज्यादा अंक नही ला पाते तो इस लिए हमे जो subject समजमे आता उसमे ही पढाई करनी चाहिए ना की किसी की इच्छा से l
Exam की तयारी कैसे करे?
6.ग्रुप मे पढाई करना :-
ग्रुप मे चर्चा करते हुए पढाई करनी चाहिए अगर हमे कुछ टॉपिक समज मे नही आया तो अपने दोस्त से चर्चा करना चाहिए इस से बहुत अच्छी तरीकेसे पढाई होती हैl मजे की बात यह है की अपने दोस्त के साथ चर्चा भी करनी होती पढाई हो जाती l पढाई करनेकी यह एक कारगर तरिका सिद्ध होती है l
7.नार्मल तरीकेसे पढाई करे :-
पढाई नार्मल से करना होगा साल भर तो पढाई करनी है लेकिन नार्मल से इस से क्या होगा अपने दिमाग पर असर नही होगा अगर ज्यादा सिरिअस होकार पढाई करनेसे अपने दिमाग पर इसका असर जरूर होगा जो हमारे स्वस्तकेलीए अच्छा नही होगा l
8.स्मरण करे :-
चाहे आपको कोई पागल कहे या कुछ ओर लेकिन जिसे अद्यापक ने पढाया उसे भार भार स्मरणकरना इस से यह फायदा होगा l जिसे परीक्षा मे लिखणा है वह हमे हमेशा रहेगा ,ताकी लिखनेमे आसान हो जाए l
Exam की तयारी कैसे करे?
इस तरह पढाई करोगे सफलता आपके पीछे -पीछे दौडता आएगी, पढाई इसी तरीकेसे कारनेवाले जरूर आगे जाएंगेl अब आपको Exam की तयारी कैसे करे? शायद इस सवाल का जावब मिल गया होगा l Exam की तयारी कैसे करे? इसको लेकर जिनके मन मे सवाल है वो हमेशा के लिए मिट जाएंगे l दोस्तो आप सोचो और अपने कदम बढाये मुझे पत्ता है आप समजदार है l