Google search console मे website कैसे सबमिट कैसे करे?
Eduction is everything ब्लॉग आप का स्वागत है आज मै आपको अपना website कैसे google search console मे सबमिट करते है यह सब मै पोस्ट मे विस्तार से बताऊंगा बस आपको अंत तक टिके रहना होगा तभी तो आपको समज मे आयेगा l
Google search console मे website कैसे सबमिट करे?
पहिले आप अपने कॉम्प्युटर या मोबाईल मे किसी भी browser ओपन करे लेकिन क्रोम browser को मै रीकॉमण्ड करता हू, आप क्रोम browser ही ओपन करे l browser के search बॉक्स मे google webmaster या google search console type करके search करे
Google search console me website कैसे सबमिट करे?
उपर जो image दिख रहा है वो आपको नजर आयेगा आपको सेकंड लिंक पर क्लिक करना होगा या फिर पहिले लिंक पर भी क्लिक कर सकते है lऔर आपको पहिली बार अपना ई-मेल डालकर sign up और लॉगिन नजर आयेगा आपको पहिली बार sign up पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपको ऐसा कुछ दिखेगा मै आपको देखने के लिए स्क्रिन शॉट दे रहा हू आप अच्छे तरह देख लिजिए ताकी आपको अच्छि तरह समझ मे आये l
Google seach console मे website कैसे सबमिट करे?
आपको उपर दिख होगा right side pe URL FREFIX और left side पे DOMAIN यानि इसका मतलब यह है की, आप अपना website का domain व्हेरिफाय करके अपना शिप सिद्ध कर सकते हैl और Url यानि अपने website का URL से भी अपना website का ओनरशिप व्हेरिफाय कर सकते है lकभी कभी अपडेट्स होने के बाद इसमे बदलावं आ सकता है, इसलिए आपको यह देखना होगा की कहां पर अपना website url paste करना चाहिए l उसमे आपको ad proparti मे अपना website लिंक paste करना पढेगा l यह समझ ने के लीए कोई धिक्कत हो रहा हो तो आप vedeo भी देख लिजिए ताकी आपको समझ ने मे कोई धिक्कत ना हो l
किसी भी website को google search console मे सबमिट करना बहुत ही जरुरी है l website को domain की जरीए भी व्हेरिफाय कर सकते है l इसके लीए आपको पहिले आप जहांसे domain खरीदा उस अकॉउंट मे लॉगिन करे इसके बाद अपने प्रॉडक्ट मे जाना होगा l
जैसे ही आप अपने प्रॉडक्ट ओपन करोगे आपके सामने आप जितने भी डोमेन खरीदा है वो सब आपके सामने नजर आयेंगेl आपको जिस डोमेन का ओनरशिप व्हेरिफाय करना है ठीक उसीके नीचे आपको DNS manage या फिर DNS नजर आयेंगे उसपर क्लिक करना होगा l क्लीक करतेही google console ऐसा कुछ नजर आयेंगे और क्लिक करे एक code genrate होगा उस code को आके फिर गूगल कॉन्सोल मे डोमेन की जगह पेस्ट करे आपका व्हेरिफाय हो जाएगा l
अगर अपना website domain के द्वारा व्हेरिफाय करते है तो आपको थोडा बहुत फायदा मिलेगा l आप main domain इस तरह व्हेरिफाय किया तो आप बादमे जितने भी subdomain create करोगे तो फिर से व्हेरिफाय करनेकी जरुरत नही होगी l
इस मेथडसे आप subdomain को व्हेरिफाय नही कर सकते हो वह अपना मेन डोमेन नही है l इस मेथडसे सिरफ आप मेन डोमेन को ही व्हेरिफाय कर सकते है l यह ध्यानमे रखियेगा l
2, website को URL FRIFIX द्वारा कैसे सबमिट करे? –
किसी भी website को google search console मे सबमिट करनेकेलीए एक eassy पोसिजर है, जिसके माध्यम से आप अपना website को आसानीसे सबमिट कर सकते है l इसकेलिए आपको right side मे जो (स्क्रिन शॉट मे ) URL FRIFIX दिख रहा होगा, उसमे अपना website या ब्लॉग का लिंक यानि अपना website उसमे पेस्ट करना होगा l पेस्ट करते ही अपनाwebsite कुछ मिनटं मे ही व्हेरिफाय हो जाएगा l
अपने website को google कॉन्सोल सबमिट करना बहुत जरुरी है l क्योंकी हमारे एक website है यह google को कैसे पता चलेगा, गूगल को पता चालनेकेलिए यह करनाही पढेगा l अब आपको समजमे आया होगा, आपको कैसा लगा यह कॉमेंटमे बतायें l
यह पोस्ट अच्छा लगा तो आपके दोस्तोनके साथ शेयर करे ताकी उनको भी समजमे आये l
Related
Suresh Burla
मेरा नाम Suresh Burla है और यह मेरा ब्लॉग वैबसाइट है जहा मै हिन्दी मे ब्लॉगिंग,शिक्षा,(Education)क्रिप्टोकरेंसी और एस.सी.ओ (seo)जैसी सारी जानकारी देता हूँ। मै कोशिश करूंगा की इस ब्लॉग के जरिये लोगो तक सही जानकारी हिन्दी भाषा मे प्राप्त हो सके । ! साइट पर आने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद !