Exam की तयारी कैसे करे?
मै आज आपको Exam की तयारी कैसे करे? इस पोस्ट मे Exam देनेके पहिले हमे करना चाहिए इसके बारे मे बतानेवाला हू l अगर आप इसको लेकर सिरिअस है तो आप Exam की तयारी कैसे करे? इस पोस्ट को अंत तक पढना होगा ताकी आपको समजनेमे कोई दिक्कत ना हो
1.Possitive रहना जरूरी हैं :-
यह जरूर पढे -Self study कैसे करे?
3.नोट्स लेना जरूरी :-
कोई भी काम करनेके लीए कुछ खास काम की जरुरत होती है, जिसमे नोट्स का भी नाम लिया जाता है l पढाई की मामले मे नोट्स एक बहुत जरूरी काम होते हैजैसे की ,पूरे lesson तो याद नहीं रह था उसे याद रखनेके लिए नोट्स लिखणा पढता है ताकी याद रखनेमे सुलभ हो जाए l नोट्स बगर पढाई अधुरी हैं l
यह भी पढे –what is education?
4.पढाई निरंतर करे :-
पढाई निरंतर करते रहना जरूरी होती इसके बगर तो काम होनेवाला नही है. तुम एक दिन पढाई करोगे और दस दिन ‘किताब को छुओगे तो काम नही चलेगा l अगर आपके पास टाइम नही रहा तो पढाई के कम समय दो लेकिन रोज पढाई करना जरुरत होती है l रोज शुभ ह पढाई करनेसे इसका लाभ आपको थोढा ज्यादा मिलेगा नही तो कभी भी पढाई कर सकते इसमे कोई नियम नही है।
5.रुची होना जरूरी हैं :-
पढाई डर से नही किया जा सकता पढाई करनेके लिए अपने मन मे पढाई के बारे आस्था होना चाहिए l होता क्या है सभीको marks तो लानाही है लेकिन वे जबरदस्तीने पढाई करते ना की अपनी इच्छा से इस से क्या होगा पढाई तो करते है लेकिन ज्यादा अंक नही ला पाते तो इस लिए हमे जो subject समजमे आता उसमे ही पढाई करनी चाहिए ना की किसी की इच्छा से l

6.ग्रुप मे पढाई करना :-
ग्रुप मे चर्चा करते हुए पढाई करनी चाहिए अगर हमे कुछ टॉपिक समज मे नही आया तो अपने दोस्त से चर्चा करना चाहिए इस से बहुत अच्छी तरीकेसे पढाई होती हैl मजे की बात यह है की अपने दोस्त के साथ चर्चा भी करनी होती पढाई हो जाती l पढाई करनेकी यह एक कारगर तरिका सिद्ध होती है l
7.नार्मल तरीकेसे पढाई करे :-
पढाई नार्मल से करना होगा साल भर तो पढाई करनी है लेकिन नार्मल से इस से क्या होगा अपने दिमाग पर असर नही होगा अगर ज्यादा सिरिअस होकार पढाई करनेसे अपने दिमाग पर इसका असर जरूर होगा जो हमारे स्वस्तकेलीए अच्छा नही होगा l
8.स्मरण करे :-
चाहे आपको कोई पागल कहे या कुछ ओर लेकिन जिसे अद्यापक ने पढाया उसे भार भार स्मरणकरना इस से यह फायदा होगा l जिसे परीक्षा मे लिखणा है वह हमे हमेशा रहेगा ,ताकी लिखनेमे आसान हो जाए l

इस तरह पढाई करोगे सफलता आपके पीछे -पीछे दौडता आएगी, पढाई इसी तरीकेसे कारनेवाले जरूर आगे जाएंगेl अब आपको Exam की तयारी कैसे करे? शायद इस सवाल का जावब मिल गया होगा l Exam की तयारी कैसे करे? इसको लेकर जिनके मन मे सवाल है वो हमेशा के लिए मिट जाएंगे l दोस्तो आप सोचो और अपने कदम बढाये मुझे पत्ता है आप समजदार है l
1 thought on “Exam की तयारी कैसे करे?”