सूत्र संचालन कैसे करे? –
आज मै आपको इस पोस्ट मे सूत्र संचालन कैसे करे? इसके बारे मे बतानेवाला हू, अगर आप सूत्र संचालन मे अपने करियर बनाना चाहते है तो सूत्र संचालन कैसे करे? इस पोस्ट को अंत तक पढे l
यह भी पढे: -Self study कैसे करे?
क्लास मे बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं, जिन्हें सुत्रसंचालन के नाम सुनतेही डर लगते है, उन्हे लगता यह बहुत बढा झमेला हैं, हां ऐसे नही कि इन्हें कुछ आताही नही, क्लास मे हुशार भी, टॅलेंटेड भी होते है, इतने सारी qalities के बौजूद ऐसे, तो कैसा होगा? ऐसा सवाल किसीके मन मे आताही नही क्योंकी studets यह समजते है कि, मंच का संचालनही कुछ ऐसा काम है l लेकिन वास्तव मे कुछ ऐसा नही है, अगर सुत्रसंचालन करना चाहते हो तो पहिले उसको समजना बहुत जरुरी है ताकी अच्छी तरह संचालन कर सके l
यह भी पढे -स्टेज डेरिंग कैसे बढाये?
मंच संचलन करनेके कई प्रकार होते है जैसे राजनीतिक सुत्रसंचलन, सामाजिक सुत्रसंचलन, सांस्कृतिक सुत्रसंचलन, बढे बढे राजनीतिक लोग अनेपर होनेवाला कार्यक्रम के सूतसंचलन, बर्थडे और पारिवारिक कार्यक्रम लिए होनेवाला सूत्र संचलन इन सभी कार्यक्रमकेलिये अलग -अलग तरीकेसे मंचसंचलन किया जाता है l आप जिस भाषा मे संचलन करते हो उस भाषा पर पकड होना जरूरी है, चाहे आप मराठी हो, हिंदी हो, गुजराती हो अंग्रेजी भाषा हो l दोस्तो व्यक्तिमत्व मायने रखता है l जब मंच पर जाके संचालन करते है, तो सब कुछ देखा जाता है, जैसे कि ड्रेस, शूट -बूट सब बोलनेकका तरिका आप जैसे भी है वह पुरा देखा जाएगा l मेरा मतलब दुबला -पतला या फिर धोंडे बहुत मोठे इस से कोई परखं नही पढता l
लेकिन अपने हिसाब खडे होना जरूरी हैं अच्छे ब्रँडेड कपडे होना जरूरी है,खडे भी थोडा अलगसे होना जरुरी है।
यह भी पढे –पढाई के बाद याद कैसे रखे?
मैने जो अभी बताया यह सूत्रसंचालको करना पढेगा मंच पर संचालन करते समय जितने भी लोग आते है सब संचालक के ओर देखते हैं, तो इसलिए हमे सतर्क रहना होगा, इनके आलावा reading, और थोडा बहुत भाषेके उपर प्रभुत्व होना जरूरी है, क्यून्की हमे हजारो, लाखो लोगोंको अपने आवाज से बांधके रखना पडेगा l बाल भी अच्छी तरीकेसे बनाना होगा l

कुछ लोग इस क्षेत्र मे तयारीके बगर आते है, जब मंच पर खडे रहते है उनके दिमाग खाली कागद की तरह हो जाता है, घर मे वे कोई पूर्वतयारी के बिना आते है, ना ही कभी इसके बारे मे सोचते है l मंच संचालनकेलिए पहिले ये करना पडता है l
यह भी पढे –privacy policy for website